मतदान पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
इवीएम संचालन, वीवी पैट सीलिंग प्रक्रिया एवं डिजिटल एप्लिकेशन के उपयोग पर विशेष बल
– इवीएम संचालन, वीवी पैट सीलिंग प्रक्रिया एवं डिजिटल एप्लिकेशन के उपयोग पर विशेष बल सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के आदेशानुसार 42-पिपरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी व प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का दो पाॅलियों में कुल 396 पार्टियों का प्रशिक्षण आज सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग)-सह-उपविकास आयुक्त सारा अशरफ ने पदाधिकारियों को ईसीनेट एप्लिकेशन के क्यूआर कोड को स्कैन कर ऐप इंस्टॉल करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी मतदान पदाधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें और इवीएम संचालन,वीवीपैट सीलिंग प्रक्रिया तथा विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से प्राप्त करें. डीडीसी सारा अशरफ ने यह भी निर्देश दिया कि मतदान से दो दिन पूर्व सभी अधिकारी अपने मोबाइल में कॉल एवं डेटा पैक सक्रिय रखें, साथ ही पावर बैंक या मोबाइल चार्जर साथ लेकर मतदान केंद्र पर जाएं. नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) गयानंद यादव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान इवीएम पर मॉक पोल कराया गया तथा फार्म 17 सी (रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा), पीठासीन पदाधिकारी का प्रतिवेदन, घोषणापत्र, एवं डायरी भरने का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया. साथ ही, सभी पीठासीन एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों का ऑनलाइन मूल्यांकन भी संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
