छूटे बच्चों के टीकाकरण के लिए एएनएम को दिया प्रशिक्षण
अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक हुई
वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में गुरुवार को प्रखंड के सभी एएनएम की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी ने की. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों को अब तक खसरा एक और दो का टीकाकरण नहीं हो सका है उन बच्चों को समय रहते हुए टीकाकरण के लिए एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण के दौरान कहा गया है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर सभी बच्चों को उनकी ड्यूलिस्ट के हिसाब से पहले सूची तैयार की जाए. इसके बाद इन सूची को कार्यालय को समर्पित करें ताकि क्षेत्रवार माइक्रोप्लान तैयार कर शेष बचे हुए सभी बच्चों को खसरा एक और दो का टीकाकरण समय से दिया जा सके और बच्चों का प्रतिराक्षण हो सके. मौके पर लेखपाल सुशील कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से मॉनिटर नागेश्वर प्रसाद, बीएमसी यूनिसेफ शिवानी कुमारी, विपीन ठाकुर, रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
