जदयू ने बांटी बुकलेट, जनता को बताया सरकार के विकास कार्य

इस दौरान वे घर-घर जाकर लोगों को बुकलेट देकर वर्तमान सरकार के विकास कार्यों की जानकारी पहुंचा रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | August 26, 2025 6:03 PM

कुनौली. डगमारा प्रखंड के सिकरहट्टा में जदयू पंचायत सचिव बिलेक्षण मंडल के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान वे घर-घर जाकर लोगों को बुकलेट देकर वर्तमान सरकार के विकास कार्यों की जानकारी पहुंचा रहे हैं. श्री मंडल ने बताया कि बुकलेट वितरण का उद्देश्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है, ताकि आमजन इसकी उपलब्धियों से अवगत हो सकें. बुकलेट लेने वालों में गुलाब देवी, पूजा कुमारी, वीना देवी, मिश्री लाल मंडल और नीतू कुमारी ने सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों की सराहना की और इसे जनहित में उपयोगी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है