दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल, रेफर

सूचना पर जदिया पुलिस अस्पताल पहुंच कर घटना की छानबीन की

By RAJEEV KUMAR JHA | November 15, 2025 6:01 PM

त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र के जदिया हाई स्कूल के पास शनिवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 27 निवासी मो सकील का पुत्र मो इस्माइल बाइक से जदिया बाजार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान जदिया हाई स्कूल के पास तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में मो. इस्माइल और दूसरे बाइक पर सवार छातापुर के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के टिनतंगी वार्ड 13 निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मनोज कुमार और जदिया वार्ड 11 निवासी सूर्यदेव मंडल के पुत्र सोनू कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद बीएसएफ जवानों ने तीनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन घायलों की गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर जदिया पुलिस अस्पताल पहुंच कर घटना की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है