ई-रिक्शा की ठोकर से बाइक सवार समेत तीन लोग जख्मी

टक्कर के बाद दुकानदार व ई रिक्शा सवार दो लोग जख्मी हो गए. वहीं बाइक को भी क्षति पहुंची है.

By RAJEEV KUMAR JHA | May 12, 2025 7:24 PM

छातापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के समीप एसएच 91 पर सोमवार को एक ई रिक्शा ने खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक में पेट्रोल डाल रहे एक दुकानदार मो तजमुल जख्मी हो गए. वहीं ई-रिक्शा पर सवार दो लोग भी जख्मी हुए हैं. सभी जख्मियों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जानकारी अनुसार हाइवे किनारे एक दुकानदार अपने दुकान के सामने बाइक में पेट्रोल डाल रहा था. इस दौरान दक्षिण दिशा से अनियंत्रित व रफ्तार में आई ई रिक्शा ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दिया. टक्कर के बाद दुकानदार व ई रिक्शा सवार दो लोग जख्मी हो गए. वहीं बाइक को भी क्षति पहुंची है. लोगों ने बताया कि ठोकर के बाद ई रिक्शा संयोगवश हाईवे में बने पुलिया में अटक गई. अन्यथा आगे गड्ढे में ई रिक्शा के गिर जाने से बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने यह भी बताया कि इन दिनों इलाके में ई रिक्शा एवं ऑटो रिक्शा की बाढ़ सी आ गई है. पैसे कमाने की लालच में नाबालिग व अपरिपक्व चालक इन सवारी ढोने वाले वाहनों बेरोकटोक चलाते दिख जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है