बाबा खाकी महाराज के छठे वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय अनुष्ठान शुरू
आकर्षक ढंग से सजाया गया है बाबा खाकी महाराज स्थान व बस स्टैंड परिसर को
– छातापुर बस स्टैंड परिसर में अखंड जाप के साथ 48 घंटे के अष्ट्याम प्रारंभ – आकर्षक ढंग से सजाया गया है बाबा खाकी महाराज स्थान व बस स्टैंड परिसर को छातापुर. बस स्टैंड परिसर स्थित बाबा खाकी महाराज की स्थापना का छठा वार्षिकोत्सव मनाया गया. श्रद्धा और विश्वास के साथ आयोजित वार्षिकोत्सव पर तीन दिवसीय पूजन और अनुष्ठान की शुरुआत की गई. बाबा खाकी महाराज स्थान परिसर में अखंड जाप के साथ 48 घंटे के अष्ट्याम की गूंज से बस स्टैंड स्थल पर माहौल भक्तिमय बन गया है. आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. गुरुवार शाम अष्ट्याम के समापन के बाद भगैत का आयोजन किया जाएगा जो शुक्रवार शाम तक चलेगा. अष्ट्याम व भगैत गायन के लिए आसपास के इलाके से कई टीम पहुंच रही है. आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष छठवीं बार बाबा खाकी महाराज का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है. वार्षिकोत्सव में 48 घंटे का अष्ट्याम व 24 घंटे भगैत का कार्यक्रम है. चार दिवसीय इस आयोजन को लेकर बाबा खाकी महाराज स्थान और बस स्टैंड परिसर की आकर्षक सजावट की गई है. वार्षिकोत्सव का समापन शुक्रवार की शाम किया जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष सुमन कुमार, जयकृष्ण यादव, पप्पू यादव, बबलू चौधरी, बेचन साफी, बलराम सिंह, नरेश बहरखेर, राजीव रंजन, डब्लू कुमार, सोनू मंडल, सूरज मंडल, पंकज भगत, मनोज चौधरी, कौशल चौधरी, रोशन चौधरी, मुकेश लाल दास के अलावा बस स्टैंड कर्मी व स्थानीय लोग कार्यक्रम को सफल आयोजन में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
