अपराधियों को संरक्षण देने वाले दूसरों पर उठाते हैं सवाल : मंत्री

आइआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव परिवार पर आरोप तय होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 13, 2025 6:38 PM

सुपौल. आइआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू यादव परिवार पर आरोप तय होने के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है. इसी बीच भाजपा नेता एवं मंत्री नीरज बबलू ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई का बचाव करते हुए विपक्ष पर पलटवार किया है. सोमवार को सुपौल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि अगर अदालत ने आरोप तय किए हैं, तो इसका मतलब है कि सबूत पुख्ता हैं. अब सजा भी तय है. जांच एजेंसियां पूरी निष्पक्षता और कानून के दायरे में रहकर काम कर रही हैं, इसमें किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जब भी किसी बड़े नेता पर कानून का शिकंजा कसता है, विपक्ष एजेंसियों की नीयत पर सवाल उठाने लगता है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. दरअसल, मंत्री नीरज बबलू सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के बैरो गांव पहुंचे थे, जहां हाल ही में पान दुकानदार साजन मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मंत्री ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान सांसद पप्पू यादव द्वारा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव पर हत्यारों को बचाने के लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नीरज बबलू ने कहा कि पप्पू यादव खुद अपराधियों को संरक्षण देने के लिए जाने जाते रहे हैं. अब वह दौर खत्म हो गया है जब अपराधी नेताओं के घरों में पनाह पाते थे. सुशासन की सरकार में कोई भी अपराधी हो, उसे स्पीडी ट्रायल के तहत सजा मिलेगी. साथ ही कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. मौके पर राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, गिरीश चंद्र ठाकुर, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है