विवाह पंचमी पर होगा भव्य कार्यक्रम

मुखिया ने बताया कि विवाह पंचमी महोत्सव 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 21, 2025 5:55 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में विवाह पंचमी लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोरों पर है. इसको लेकर मुखिया संतोष मेहता की अध्यक्षता में पंचायत भवन में बैठक हुई. इसमें विवाह पंचमी की कार्य योजना पर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद सदस्यों ने आयोजन की बेहतरी पर अपने सुझाव दिए. मुखिया ने बताया कि विवाह पंचमी महोत्सव 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है. रतनपुर आयोजन समिति की पहली बैठक में 25 नवंबर से होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिए. अगली बैठक के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा आमजन के बीच साझा की जाएगी. उन्होंने विवाह पंचमी महोत्सव को सफल बनाने में लोगों से सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है