सभी मतदान केंद्रों पर होगी 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग
सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित दो केंद्रों पर मतदान पदाधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
सुपौल में मतदान पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित दो केंद्रों पर मतदान पदाधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के पांचवें दिन प्रथम मतदान पदाधिकारी को सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल तथा द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी को बबुजन विश्वेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुपौल में दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) सह उप विकास आयुक्त सुश्री सारा अशरफ ने किया. उन्होंने प्रथम मतदान पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस विधानसभा चुनाव में सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने निर्देश दिया कि पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम सेट के साथ फॉर्म-17 सी भरकर जमा करेंगे तथा उपस्थित मतदान अभिकर्ता से उसकी रसीद प्राप्त करना अनिवार्य होगा. साथ ही, सभी पीठासीन पदाधिकारी को वीटीआर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर हर दो घंटे पर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. डीडीसी सारा अशरफ ने यह भी बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान प्रत्येक प्रथम मतदान पदाधिकारी को कम से कम 100 मत डालने होंगे और उसका प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक होगा. नोडल मास्टर प्रशिक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि प्रथम मतदान पदाधिकारी निर्वाचक नामावली की चिह्नित प्रति के प्रभारी होंगे. वे मतदाताओं की पहचान ईपीआईसी या वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज के आधार पर सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक मतदाता के नाम पर लाल कलम से आड़ी रेखा खींची जाएगी, जबकि महिला मतदाताओं के क्रमांक को लाल गोले से चिह्नित करना होगा. वहीं नोडल मास्टर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने द्वितीय मतदान पदाधिकारी को बताया कि वे मतदाता रजिस्टर (फॉर्म 17 ए) तथा अमिट स्याही के प्रभारी होंगे. वे मतदाता की बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही लगाएंगे तथा रजिस्टर के विभिन्न कॉलम में क्रमांक, नामावली क्रम संख्या, पहचान पत्र के अंतिम चार अंक, हस्ताक्षर, अंगूठा निशान आदि का सही-सही प्रविष्टि करेंगे. इसी क्रम में नोडल मास्टर प्रशिक्षक अमित कुमार ने तृतीय मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि वे कंट्रोल यूनिट (सीयू) के प्रभारी होंगे. वे मतदाता पर्ची प्राप्त कर स्याही की जांच करेंगे और मतदाता को मत देने हेतु मतदान कक्ष में भेजेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
