रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक, रंग-बिरंगी राखियों से सजा बाजार
बच्चों के लिए है विशेष आकर्षण
– बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए राखियों की भरमार, कस्टमाइज थालियों ने खींचा ध्यान सुपौल. भाई-बहन के अटूट प्रेम और रक्षा-संस्कार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुके हैं. बाजारों में रंग-बिरंगी और डिजाइनर राखियों की भरमार है. हालांकि मौसम और महंगाई का हल्का असर इस बार ग्राहकों की जेब पर जरूर दिख रहा है, जिससे बिक्री की रफ्तार कुछ धीमी है, फिर भी रक्षाबंधन की तैयारी में कोई कमी नहीं. शनिवार को को मनाया जाएगा रक्षाबंधन और इसके लिए बाजारों में राखियों की मांग लगातार बढ़ रही है. दुकानदारों के अनुसार, इस बार चांदी की राखी बनारस, बैंड राखी कोलकाता, आगरा और गुजरात, वहीं डायमंड और फैंसी राखियां दिल्ली, मुंबई और राजस्थान से मंगाई गई हैं. हर उम्र व पसंद के लिए राखियां उपलब्ध रेशमी धागों में बनी नक्काशीदार, स्टोन, रुद्राक्ष, चंदन और कुंदन से सजी राखियां महिलाओं और युवतियों को खासा आकर्षित कर रही हैं. 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं. सर्राफा दुकानों में इस बार 22 कैरेट सोने की राखी भी उपलब्ध कराई गई है जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से ऊपर तक जा रही है. कस्टमाइज पूजा थाली और उपहारों का बढ़ा क्रेज रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए इस बार कस्टमाइज पूजा थालियों और उपहारों का चलन भी जोर पकड़ रहा है. 300 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की थालियों में न केवल पूजन सामग्री बल्कि सजावटी बर्तन और उपहार भी शामिल किए जा रहे हैं. मथुरा की चंदन की खुशबू वाली राखियां और रुद्राक्ष राखी खासकर महिलाओं को खूब पसंद आ रही हैं, जिनकी कीमत लगभग 150 रुपये है. बच्चों के लिए है विशेष आकर्षण छोटे बच्चों के लिए इस बार राखियों में खास क्रिएटिविटी देखने को मिल रही है. स्पाइडर मैन, मोटू-पतलू, सिनचैन, कृष्णा, और तिरंगा लिए छोटा भीम जैसे कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बच्चों के बीच खूब लोकप्रिय हो रही हैं. इनकी कीमत 20 से 120 रुपये के बीच है. साथ ही कई राखियों के साथ रोली, चंदन और मिठाई के पैक भी तैयार किए गए हैं. राखी बाजार में इस बार भईया-भाभी के लिए भी खास राखियों की रेंज है. जरकिन पत्थरों से सजी स्टोन राखियां, जिनमें हरे रंग के नग लगे होते हैं, 180 से 260 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं डेढ़ करोड़ का राखी बाजार सजा जानकारों की मानें तो इस बार सुपौल में राखी बाजार का आकार करीब डेढ़ करोड़ रुपये का है. दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों से राखियों की खेप आ चुकी है. दुकानदारों को उम्मीद है कि रक्षाबंधन के करीब आते-आते बिक्री में जबरदस्त तेजी आएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
