सड़क जर्जर रहने से हादसे की बनी रहती है आशंका

सड़क के एक किनारे तालाब होने के कारण आवागमन और भी खतरनाक हो गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 16, 2025 6:46 PM

निर्मली. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित थाना आवासीय परिसर के पास से मुस्लिम बस्ती की ओर जाने वाली सड़क सालों से जर्जर है. लोगों के अनुसार यह सड़क लगभग पांच साल पहले नगर पंचायत द्वारा बनाई गई थी, लेकिन पिछले साल से इसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे सड़क अब पूरी तरह टूट चुकी है. सड़क के एक किनारे तालाब होने के कारण आवागमन और भी खतरनाक हो गया है. रोजाना इसी मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चे, स्थानीय निवासी और वाहन चालक गुजरते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. हाल ही में एक बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सीधे पोखर में गिर गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला. लोगों का कहना है कि सड़क की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, लेकिन नगर पंचायत प्रशासन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत या सुधार का कार्य शुरू नहीं किया गया है. लोगों ने प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है