गोहाल में बंधे दो मवेशी की चोरी

मंगलवार सुबह मवेशी गायब मिलने पर उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला

By RAJEEV KUMAR JHA | November 18, 2025 6:00 PM

जदिया. थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत में मवेशी चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी नारायण मेहता की दो मवेशी की चोरी हो गयी. पीड़ित नारायण मेहता ने बताया कि सोमवार की देर रात चोर उनके घर के पास बने मवेशी घर से दो मवेशी चोरी कर ले गए. मंगलवार सुबह मवेशी गायब मिलने पर उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उधर, लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है