दुकान से एक लाख की संपत्ति की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है

राघोपुर. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत धर्मपट्टी के समीप एनएच 27 के किनारे स्थित एक मोटर पार्ट्स की दुकान में शनिवार रात्रि चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. रविवार की सुबह दुकान के समीप रहने वाले एक पड़ोसी ने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना फोन के माध्यम से दुकान मालिक को दी. सूचना मिलते ही दुकान मालिक मनीष कुमार मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पाया कि अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि चोर पूरी तैयारी के साथ दुकान में दाखिल हुए थे. घटना को लेकर दुकान मालिक मनीष कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा दुकान से लगभग 20 पीस टायर, 10 कार्टन मोबिल ऑयल, एक मोटर मशीन सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है. चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. इस घटना के बाद सिमराही बाजार के दुकानदारों और स्थानीय व्यवसायियों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. लेकिन पुलिस की गश्ती व्यवस्था प्रभावी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे है. व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि समय रहते पुलिस गश्ती नहीं बढ़ाई गई तो व्यापार करना कठिन हो जाएगा. व्यापारियों ने कहा कि एनएच 27 जैसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित दुकानों में चोरी की घटनाएं होना कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >