घर का ताला तोड़ नकदी समेत सामान की चोरी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली

By RAJEEV KUMAR JHA | November 4, 2025 5:54 PM

– पथरा उत्तर पंचायत के संन्यासी टोला जोल्हनियां वार्ड नंबर पांच की घटना – गोदरेज का ताला तोड़ 70 हजार नकद सहित जेवरातों की कर ली गई चोरी – शनिवार की शाम गृहस्वामी घर में ताला लगाकर परिजनों के साथ गए थे बाहर कटैया-निर्मली. पथरा उत्तर पंचायत के संन्यासी टोला जोल्हनियां वार्ड नंबर पांच में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मेन गेट सहित घर के किवाड़ का ताला तोड़ कर नकद 70 हजार सहित पांच लाख से अधिक के सामान पर हाथ साफ कर लिया. बताया जाता है कि आंगनबाड़ी सेविका पिंकी कुमारी अपने पति अमर कुमार गोस्वामी और बच्चों के साथ शनिवार शाम बाहर गई थी. मंगलवार को जब सभी वापस घर लौटे और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा सभी कमरों का कुंडी टूटा है. सीसीटीवी का तार कटा था. डीवीआर गायब थे और घर में सारा सामान जहां-तहां बिखरे थे. घर के अंदर गोदरेज का लॉकर टूटा था और उसमें रखे नगद 70 हजार सहित सभी जेवरात गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. गृहस्वामी अमर कुमार गोस्वामी ने बताया आवश्यक काम से पत्नी और बच्चों के साथ शनिवार शाम बाहर गये थे. मंगलवार को जब वापस आए और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा घर के सभी कमरों का कुंडी टूटा हुआ है सीसीटीवी कैमरे का तार कटा हुआ है. डीवीआर भी गायब थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था. कहा कि चोरों ने गोदरेज का लॉकर तोड़कर सोने के चेन, सोने की बाली, सोने की हनुमानी, झुमका, मंगलसूत्र, चांदी के पायल, बच्चों की बाली सहित अन्य जेवरातों की चोरी कर ली. इसके अलावा 70 हजार नगद पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया. बताया कि चोरों ने पांच लाख से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया उनके घर के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसकी सूचना पुलिस को पहले भी दी गई. कहा कि आशंका है कि गांव के ही उच्चकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है या चोरी की साजिश रची है. सूचना पर पहुंची पुअनि सारिका कुमारी घटना स्थल का जायजा लिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस छानबीन कर रही है. पीड़ित से आवेदन देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है