घर से नकदी, जेवरात व पांच लाख की संपत्ति चोरी

घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एफआईआर तो दूर घटना की जांच करने भी नहीं पहुंच पाई है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 7:19 PM

छातापुर. छातपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. मुख्यालय बाजार में चोरों ने चोरी की एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दुर्गा मंदिर से उत्तर एसएच 91 किनारे स्थित एक घर से चोरों ने नकदी व जेवरात सहित करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. विडंबना है कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस एफआईआर तो दूर घटना की जांच करने भी नहीं पहुंच पाई है. पुलिस के इस बेपरवाह रवैये से लोगों में भारी आक्रोश है. पीड़ित कमलेश मोदी ने घटना की जानकारी देते पुलिस की सुस्त रवैये को बताया. बताया कि बीते 10 जुलाई को वे पति-पत्नी कचहरी चौक स्थित दुकान पर थे. रात्रि करीब आठ बजे घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है. फिर गोदरेज का लॉक टूटा देखकर वे सन्न रह गये. गोदरेज के अंदर डिब्बा में रखे 10 हजार नकदी के अलावे करीब पांच लाख के सोना व चांदी के आभूषण गायब थे, जिसके बाद कई घंटे तक अपने स्तर से आसपास खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पड़ोसी द्वारा मोबाइल से थाना को घटना की जानकारी दी गई. अगले दिन थाना गये और सौ रुपये में आवेदन लिखाकर थाना कार्यालय को दिया. मुंशी ने बताया कि थानाध्यक्ष नहीं हैं. घटना की जांच करने पुलिस को सोमवार को भेजा जाएगा, लेकिन घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना की छानबीन करने नहीं पहुंची. बताया कि लाखों की संपत्ति चोरी हो जाने के बाद से वे और उनकी पत्नी सदमे में हैं. वहीं इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने पूछने पर बताया कि पुलिस पदाधिकारी को घटना की जांच के लिए शनिवार को भेजा गया था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है