पारिवारिक कलह से तंग आकर फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या
हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर माल वार्ड 4 में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
त्रिवेणीगंज. हरिहरपट्टी पंचायत के गजहर माल वार्ड 4 में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक की पहचान लालदेव मंडल के पुत्र राजकुमार मंडल (27) के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि राजकुमार की पत्नी वीना देवी मायके में थी. उससे फोन पर किसी बात को लेकर रविवार की रात कहासुनी हुई थी. इसके बाद युवक ने बंद घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. सोमवार सुबह परिजन जब उसे जगाने गये और बाहर से आवाज दिया तो किसी तरह का जवाब नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा राजकुमार फंदे से लटका हुआ है. मृतक अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर चला गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सच्चाई पता चल पायेगा. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
