नेपाल में समयपूर्व बारिश से कोसी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ से पहले ही बढ़ी चिंता

ऊपरी इलाकों से मलबा बहकर आने का संकेत है

By RAJEEV KUMAR JHA | May 19, 2025 6:43 PM

वीरपुर बाढ़ अवधि शुरू होने में अभी 11 दिन शेष हैं, लेकिन नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश ने कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि शुरू कर दी है. सोमवार शाम को कोसी नदी का जलस्राव 58 हजार 770 क्यूसेक दर्ज किया गया. जिसके कारण कोसी बैराज के कुल 56 में से 14 फाटक खोल दिए गए हैं. हालांकि बिहार में मानसून के 13 से 15 जून के बीच प्रवेश करने की संभावना है, लेकिन कोसी नदी का जलस्तर नेपाल की जलवायु पर अधिक निर्भर करता है. यदि नेपाल में मानसून मई के अंतिम सप्ताह में सक्रिय होता है, तो जून का महीना कोसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. अभी से ही नदी का पानी लाल और गेहूआ रंग लिए हुए बह रहा है, जो ऊपरी इलाकों से मलबा बहकर आने का संकेत है. हर साल जल संसाधन विभाग 15 मई तक बाढ़ पूर्व कटाव-निरोधक कार्य पूरा करने का दावा करता है. शेष कार्यों को 31 मई तक पूर्ण करने की समय-सीमा दी जाती है. लेकिन इस वर्ष विभाग के सभी कार्य समय पर पूरे नहीं हो सके हैं. हाल ही में निकाली गई निविदाओं को 31 मई तक पूरा करने का दावा विभाग कर रहा है. पहली जून से बाढ़ अवधि घोषित गत तीन वर्षों से समयपूर्व मानसून को देखते हुए विभाग ने बाढ़ अवधि की आधिकारिक शुरुआत की तिथि को 15 जून से घटाकर 01 जून कर दिया है. इसके बावजूद तैयारियों की धीमी रफ्तार ने स्थानीय लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है