कमरे का ताला तोड़ चोर ले गए जेवरात व नगदी

रामनगर पंचायत के कौशलीपट्टी वार्ड 18 में रविवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख के जेवरात सहित 20 हजार नगद की चोरी कर ली.

By RAJEEV KUMAR JHA | October 13, 2025 6:09 PM

साढ़े चार लाख के जेवरात और 20 हजार नगद पर चोरों ने किया हाथ साफ

पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के कौशलीपट्टी वार्ड 18 में रविवार रात की घटना

कटैया-निर्मली. रामनगर पंचायत के कौशलीपट्टी वार्ड 18 में रविवार की रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख के जेवरात सहित 20 हजार नगद की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सोमवार को स्थल पर पहुंच कर जांच की. बताया जाता है कि गृहस्वामी अर्जुन मंडल के परिजन रविवार की रात दो कमरे में बाहर से ताला लगाकर दूसरे कमरे में सो गए. देर रात चोर घर के पीछे से दीवाल फांदकर आंगन में प्रवेश कर गए. इसके बाद जिस कमरे में परिजन सोए थे उसका दरवाजा बाहर से चोरों ने लगा दिया. इसके बाद चोर सूने कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए और गोदरेज, ट्रंक के ताला को तोड़कर जेवरात सहित नगद लेकर फरार हो गए. सोमवार की सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा बाहर से बंद रहने के कारण नहीं खुल सका. इसके बाद परिजनों ने मोबाइल से पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. पड़ोसी मौके पर पहुंच कर बाहर से दरवाजा खोला तब परिजन कमरे से बाहर निकले. बाहर निकलने पर परिजनों ने देखा कि दोनों कमरे का ताला टूटा है. अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा था. ट्रंक और गोदरेज खुला मिला. गोदरेज और ट्रंक में रखे सभी जेवरात गायब थे. इसके अलावा 20 हजार नगद भी नहीं मिले. गृहस्वामी अर्जुन मंडल ने बताया कि चोरों ने ट्रंक एवं गोदरेज को तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, मांगटीका, चांदी के पायल एवं नगद 20 हजार की चोरी कर ली. बताया कि इस घटना में साढ़े चार लाख के जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की.

दो महीने में नौ घरों को चोरों ने बनाया निशाना

थाना क्षेत्र में चोरी की घटना नहीं रुक रही है. बराबर हो रहे चोरी की घटना से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक है. चोर कब किसके घर को अपना निशाना बना ले कहना मुश्किल है. बताया कि थाना क्षेत्र में पिछले दो महीने में चोरों ने नौ घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नगद की चोरी कर ली है. बताया जाता है कि दो महीने में चोरों ने थाना क्षेत्र के निर्मली में सात और रामनगर पंचायत में एक घर को निशाना बनाया है. इसमें अब तक भी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है. कौशलीपट्टी वार्ड 18 में रविवार की रात हुई चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की है. परिजनों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रयासरत है. पिछले दो महीने में नौ चोरी की घटना हुई है. इसमें कई चोरी की घटना में गृहस्वामियों ने आवेदन नहीं दिया है.

राजेश कुमार झा, थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है