पक्की सड़क पर गंदा पानी व कचरा से स्थिति नारकीय, ग्रामीणों ने की समस्या के निदान की मांग
प्रखंड की लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या नौ स्थित करवाना गांव में पक्की सड़क पर गंदे पानी व कचरा के कारण स्थिति नारकीय बनी हुई है.
ग्रामीणों की शिकायत पर जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजनों ने स्थिति का किया मुआयना छातापुर. प्रखंड की लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड संख्या नौ स्थित करवाना गांव में पक्की सड़क पर गंदे पानी व कचरा के कारण स्थिति नारकीय बनी हुई है. इस कारण आमलोगों को सड़क से होकर गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व कई प्रबुद्ध लोग स्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. सूचना के बाद स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और समस्या से अवगत हुए. जिसके बाद सड़क पर शौचालय का गंदा पानी बहाने और कचरा फैलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी गयी. इस दौरान ग्रामीणों के बीच तीखी बहस के बाद आपस में मारपीट भी होने लगी. आसपास के ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन मुखिया, सरपंच, उपमुखिया व वार्ड सदस्य को दिया है. आवेदन में समस्या से अवगत कराते इसके निवारण को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. लोगों ने बताया कि सड़क पर फैले गंदे व बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यह सड़क मध्य विद्यालय करहवाना, आंगनबाड़ी केंद्र तथा शिवालय जाने का प्रमुख रास्ता है. यहां के कुछ ग्रामीणों द्वारा गंदा पानी जोर जबरदस्ती पक्की सड़क पर बहाया जाता है और सालों भर नारकीय स्थिति बनी रहती है. इस कारण आम मुसाफिर, छात्र-छात्राओं तथा मंदिर में पूजा करने जाने वाले श्रद्धालुओं को विकट परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में प्रखंड समन्वयक ने बताया कि उक्त स्थल पर सार्वजनिक सोख्ता पूर्व से बना हुआ है. सड़क पर गंदा पानी फैलाने वाले लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है. मामले को बीडीओ के संज्ञान में दे रहे हैं. अन्यथा गंदा पानी फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सरपंच शिवनंदन साह, उपमुखिया तेजनारायण मंडल, पैक्स अध्यक्ष रंजीत साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि फुलेश्वर साह, प्रवेश शर्मा, कृष्णदेव साह, मिट्ठू साह, महेश्वरी ठाकुर, नथुनी साह, हेमंत कुमार, चंदन मोदी, पवन मोदी, सदानंद शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
