रबी सीजन में भी कम नहीं हो रहा हरी सब्जी का दाम, 80 रुपये बिक रहा कद्दू

रबी सीजन में भी हरी सब्जियों के कीमत में कमी नहीं हो रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 16, 2025 5:59 PM

सुपौल रबी सीजन में भी हरी सब्जियों के कीमत में कमी नहीं हो रही है. जिस कारण गरीब परिवार के थाली से हरी सब्जी गायब है. जबकि संपन्न लोग के भी थाली में भी सीमित सब्जी रह रहा है. महंगाई इतना की एक छोटी मुट्ठी पालक साग की कीमत भी 25 रुपये हैं. छोटे परिवार के लिए भी कम से कम दो मुट्ठी पालक साग खरीदना होगा. औसतन 60 रुपये प्रति किलो है हरी सब्जी नवबंर माह में किसानों के खेत में मूली व बैगन प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है. इस माह में मूली व बैगन की सब्जी स्वादिष्ट भी लगता है. इस माह में बैगन-मूली की कीमत 15 से 20 रूपये किलो होता था. वर्तमान समय में देखा जाय तो बैगन-मूली की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो है. जबकि लोकल गोभी की कीमत 80 रुपये प्रति किलो है. 400 रूपये प्रति किलो बिक रहा धनिया पत्ता सब्जी बाजार में सबसे अधिक कीमत धनिया पत्ता की है. धनिया पत्ता 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. शिमला मिर्च 160 रूपये, हरी मिर्च 80 रूपये, करेला 80 रूपये व नया आलू 60 रूपये मिल रहा है. जबकि प्याज का भाव 30 रूपये, पुराना आलू 25 रूपये किलो मिल रहा है. खीरा 60 रुपये, गाजर 80 रुपये व कद्दू प्रति पीस 80 रुपये, टमाटर 80, परबल 80 रुपये जबकि 50 रुपये प्रति किलो पत्ता मिल रहा है. गांव से नहीं आ रहा सब्जी सब्जी विक्रेता मो बसीर ने कहा कि हरी सब्जी दरभंगा, फारबिसगंज व समस्तीपुर से आ रहा है. जिस कारण भाड़ा अधिक लगता है. कहा कि गांव से अभी सब्जी नहीं आ रहा है. जिस कारण सब्जी की कीमत अधिक है. कहा सब्जी महंगा रहने के कारण उनलोगों के बिक्री पर भी असर पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है