बदलने लगा मौसम का मिजाज, तापमान में गिरावट के साथ लोगों को होने लगा ठंड का एहसास, सजने लगा गर्म कपड़ों का बाजार
कुहासे के छाया रहने की संभावना
सुपौल. नवबंर माह अंतिम पड़ाव पर है. अब तक लोगों को ठंड का अहसास नहीं हो रहा था. लोगों का दिनचर्या गर्मी के मौसम के अनुसार ही चल रहा था. लेकिन विधानसभा चुनाव के समाप्ति के बाद से तापमान में कमी दर्ज की जाने लगी. जिससे लोगों को ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है. सुबह व शाम में लोगों को हल्की ठंड महसूस हो रही है. जबकि आधी रात में लोगों को अब पतले कंबल की जरूरत पड़ रही है. वहीं सुबह में लग रहा कुहासा लोगों के दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. वहीं वाहन की रफ्तार पर भी लगाम लग रहा है. ऐसे में लोग अब जाड़े से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बाजार में दुकानदार अपने-अपने दुकान में गर्म कपड़ों का रेंज लगाना शुरू कर दिया है. लोग गर्म वस्त्र को ट्रंक से निकाल कर धूप में सूखने देने लगे है. हालांकि सुबह के बाद हर दिन धूप खिल रही है. जिससे तापमान में कोई खास गिरावट नहीं दर्ज की जा रही है. लेकिन बदलते मौसम के मिजाज को लेकर लोग एंटी एलर्जी से संबंधित बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. धीरे-धीरे बढ़ेगी पछुआ हवा की रफ्तार मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ देवन कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. जिसके प्रभाव से ठंड का दौर शुरू हो गया है. पछुआ हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ेगी और ठंड के साथ-साथ कनकनी का भी एहसास होगा. मौसम में आ रहे बदलाव से लोग वायरल संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. कुहासे के छाया रहने की संभावना मौसम विभाग ने जिले के कुछ इलाकों में रविवार को घना कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 नवंबर को भी जिले में मध्यम से घना स्तर का कोहरा (कुहासा) छाए रहने की आशंका है. हालांकि रविवार शाम से ही ग्रामीण इलाकों में कुहासा छाने लगा. इसके चलते वाहन चालकों को बत्ती जलाकर गाड़ी चलाना पड़ रहा था. गर्म भोजन व गर्म पानी दिनचर्या में करें शामिल : चिकित्सक बदलते मौसम को लेकर चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क करते अपने दिनचर्या में बदलाव का परामर्श दिया है. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामचन्द्र कुमार ने बताया कि ठंड के बढ़ते प्रभाव के साथ सर्दी-जुकाम, फ्लू और अन्य वायरल संक्रमणों के बढ़ने की प्रबल संभावना बनती है. ऐसे में लोग गर्म कपड़े पहनें, पर्याप्त गर्म पानी का सेवन करें. सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट व ठंड महसूस होने पर ठंड को नजरअंदाज नहीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
