प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा आपूर्ति का मामला
अतिक्रमण हटाने पर बनी सहमति
-अतिक्रमण हटाने पर बनी सहमति प्रतापगंज. प्रखंड सभागार में बीस सूत्री की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री सह जदयू अध्यक्ष जय प्रकाश जया ने की. बीस सूत्री की दूसरी बैठक को संबोधित करते हुए जय प्रकाश जया ने कहा कि इस माह के अंत तक तीसरी बैठक भी करनी है. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा ने सदस्यों से गत बैठक की कारवाई की समीक्षा कर सम्पुष्टी का निवेदन किया. बीपीआरओ शिल्पा कुमारी द्वारा गत बैठक में पारित प्रस्तावों को पढ़ा गया. जिसे सदस्यों ने संबंधित विभाग से क्रियान्वयन की समीक्षा कर संपुष्टि की. बैठक के प्रारंभ होते ही बाजार सहित आस पास के क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण का मामला छा गया. अतिक्रमण के मामले को उठाते हुए सदस्य ललित भगत ने कहा कि बाजार होकर प्रखंड मुख्यालय आने वाली सभी सड़क अतिक्रमणकारियों के कारण सिकुड़ती जा रही है. जिससे मुख्यालय तक आनेवाले को परेशानी से गुजरना पड़ता है. इतना हीं नहीं बाजार में गोल चौक से लेकर जगह जगह टेम्पो, ई रिक्शा और बाइक के अनाधिकृत खड़े होने से बाजार आने जाने वालों को भारी दिक्कत उठानी पड़ती है. इस संदर्भ में सीओ आशु रंजन ने बताया कि जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर बाजार में मंगलवार से मापी कराने का नोटिस लगाया गया है. मापी कर अनाधिकृत अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध तीन दिनों में सरकारी जमीन खाली करने का नोटिस दिया जायेगा. बावजूद अगर अतिक्रमणकारी जगह खाली नहीं करते हैं तो पुलिस बल के साथ जेसीबी लगाकर बाजार सहित आस पास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. सदस्य ललन मंड़ल, जवाहर प्रसाद यादव और ब्रह्मदेव पासवान ने आपूर्ति संबंधी मामला उठाते हुए एमओ से कहा कि डीलरों को जुलाई अगस्त का राशन पहले ही दिया जा चुका है. अब जब लाभुक राशन की मांग करते हैं तो डीलर आना कानी कर रहे हैं. एमओ ने बताया कि अब राशन की आपूर्ति लाभुकों में बायोमैट्रिक से की जाती है. इसके बावजूद भी अगर कोई शिकायत लिखित में आती है तो उस डीलर के विरुद्ध कारवाई की जायेगी. केरोसिन तेल न मिलने की शिकायत पर एमओ ने बताया कि कोई भी थोक विक्रेता केरोसिन का उठाव नहीं कर रहा है. सदस्य ललित भगत ने अवैध नर्सिंग होम व अस्पताल परिसर के सीमांकन का मुद्दा उठाया. चिकित्सा प्रभारी डा आनंद कुमार स़िंह ने बताया कि मापी के लिए अंचल कार्यालय को लिखित आवेदन दिया गया है. सीओ ने बताया कि मापी के लिए ऑन लाईन आवेदन करना है. शिक्षा के सवाल पर प्रभारी बीईओ सह बीपीआरओ शिल्पा कुमारी ने बताया कि जब से मैंने पदभार ग्रहण किया है तब से चार स्कूलों का सघन निरीक्षण कर उसमें मिलने वाली बेसिक बुनियादी सुविधाओं की जांच की गई है. इस क्रम में पंजियों सहित शिक्षक वर्ग में विषयोनुसार पढ़ा रहे हैं या नहीं की जांच की है. बताया कि गोविंदपुर पंचायत के घटहा मल्लाह टोला स्थित स्कूल में एच एम द्वारा एक माह से एमडीएम नहीं चलाने के मामले में उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है. बिजली विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को प्रखंड के चार पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर सरकार द्वारा घोषित 125 युनिट बिजली फ्री के संबंध में उपभोक्ताओं को विस्तृत जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में बिजली की आपूर्ति और व्यवस्थित करने के लिए 20 एमभीए का पावर स्टेशन निर्माण की स्वीकृति मिली है. बैठक में थानाध्यक्ष प्रमोद झा, पीओ सहित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. उपाध्यक्ष संतोष भिंडवार ने बैठक को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सदस्यों सहित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
