एक सप्ताह से खराब पड़ा है हाईमास्ट लाइट, अंधेरे में डूबा रहता है शहर

नगर पंचायत निर्मली थाना चौक पर स्थित हाइमास्ट लाइट पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से खराब है.

By RAJEEV KUMAR JHA | August 25, 2025 8:20 PM

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली थाना चौक पर स्थित हाइमास्ट लाइट पिछले एक सप्ताह से अधिक दिनों से खराब है. नगर पंचायत निर्मली कार्यालय ने लाइट को बदलने के लिए नीचे उतार दिया है, लेकिन अब तक नयी लाइट नहीं लगायी गयी है. इस कारण रात में पर्याप्त रौशनी नहीं मिल पा रही है. इस चौक पर एक दर्जन से अधिक दुकान है. साथ ही निर्मली थाना, प्रखंड सह अंचल कार्यालय और निबंधन कार्यालय भी स्थित है. नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी शशिकांत ने बताया कि लाइट खराब होने के कारण मरम्मती के लिए नीचे उतारा गया है. उन्होंने कहा कि नई लाइट खरीद ली गयी है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है