मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों को प्रदेश महासचिव ने बंधाया ढाढ़स
ड्यूटी के दौरान 2 नवंबर को हार्ट अटैक से हुई होमगार्ड जवान की मौत के बाद रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रदेश महासचिव मृतक के घर पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
कटैया-निर्मली. ड्यूटी के दौरान 2 नवंबर को हार्ट अटैक से हुई होमगार्ड जवान की मौत के बाद रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रदेश महासचिव मृतक के घर पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाया. पिपरा थाना क्षेत्र की निर्मली पंचायत के वार्ड 3 स्थित बेला टोला निवासी गृहरक्षक रामप्रसाद मंडल विधानसभा चुनाव को लेकर 1 नवंबर को सुपौल से मधेपुरा डूयटी पर गया था, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर रविवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी के प्रदेश महासचिव सुधेश्वर कुमार ठाकुर, जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव, जिला सचिव बेचन यादव, पूर्व अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर भोला प्रसाद यादव मृतक होमगार्ड रामप्रसाद मंडल के घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की. महासचिव ने मृतक के पुत्र को संघ की ओर से आर्थिक मदद की. उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मी की मौत होने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि व अनुकंपा पर उनके पुत्र को नौकरी दिलाने के लिए संघ परिजन के साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
