पहली सोमवारी पर सुबह तीन बजे खुलेगा मंदिरों का पट

सावन माह में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था के किये गये व्यापक इंतजाम

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 5:45 PM

-सावन माह में भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था के किये गये व्यापक इंतजाम, दंडाधिकारी व पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति सुपौल. सावन मास में शिवालयों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए एक संयुक्त आदेश जारी किया है. इस वर्ष सावन का प्रथम सोमवार 14 जुलाई 2025 को पड़ रहा है, जिसे लेकर हिन्दू समुदाय के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के लिए एकत्र होते हैं. विशेष रूप से बाबा तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर, सुखपुर में प्रतिवर्ष भारी भीड़ उमड़ती है. इसे देखते हुए मंदिर न्यास समिति ने अनुमंडल प्रशासन से बल, मेडिकल टीम एवं एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया था. प्रशासन ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सावन मास के प्रत्येक सोमवार को सदर अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें तिल्हेश्वर मंदिर के प्रवेश व निकास द्वार, मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र, सुखपुर बाजार व संकरे मार्ग, कोशी महासेतु के पास स्थित शिव मंदिर, कपिलेश्वर शिव मंदिर, बरूआरी में दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावे महिला बल की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही ट्रैफिक थाना से अलग से बल को जिम्मेदारी दी गई है ताकि मार्ग में सुगमता बनी रहे. वहीं मंदिर समिति को निर्देश दिया गया है कि कम से कम 01 किमी दूर पार्किंग की व्यवस्था करें ताकि मंदिर के आसपास अनावश्यक भीड़ न हो. गोताखोर व स्नान की है सुविधा सुरक्षा की दृष्टि से नदी, पोखर, तालाब आदि जल उठाव स्थलों पर आवश्यकतानुसार गोताखोर प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. महिलाओं के स्नान हेतु चापाकल के चारों ओर घेराबंदी, शौचालय व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे प्रत्येक सोमवारी को प्रातः 04 बजे अपने-अपने स्थलों पर उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करें. इसके अलावे सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है कि वे सभी प्रमुख स्थलों पर चिकित्सा दल की तैनाती सुनिश्चित करें. मंदिर परिसर में लगाया गया 16 सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा के दृष्टीकोण से मंदिर परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वही मंदिर परिसर के अंदर व बाहर 03 दर्जन से अधिक स्वयंसेवक की तैनाती की जायेगी. तिलहेश्वर मंदिर के पुजारी मन्नु पंडा ने बताया की पहली सोमवारी को करीब 01 लाख श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना है. बताया कि सुबह 03 बजे मंदिर का पट खुलेगा. जहां सबसे पहले बाबा का पूजा मंदिर के पुजारी विनोद पंडा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है