14 दिसंबर को ठाकुर अनुकूल चंद्र का मनाया जाएगा जन्मोत्सव

सत्संग बिहार परिसर में ठाकुर अनुकूल चन्द्र के अनुयायियों की हुई बैठक

By RAJEEV KUMAR JHA | October 12, 2025 6:20 PM

-सत्संग बिहार परिसर में ठाकुर अनुकूल चन्द्र के अनुयायियों की हुई बैठक -कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से कमेटी का किया गया गठन त्रिवेणीगंज ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के 138 वें जन्म महोत्सव को जिला स्तरीय सम्मेलन के रूप में मनाने को लेकर सत्संग बिहार परिसर में रविवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ठाकुर जी के पवित्र पंजाधारी बिजेंद्र ठाकुर ने की. बैठक में जिले के सभी पंजा कर्मी ऋत्विक देवता, अध्यर्यु, जाजक एवं स्वास्थ्ययनी बृंद के साथ-साथ स्थानीय गुरु भाइयों ने हिस्सा लिया. इस दौरान 14 दिसंबर को जन्मोत्सव कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने को लेकर चर्चा की गई. पवित्र पंजाधारी बिजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूज्यनीय आचार्य देव के आशीर्वाद से यह सुंदर अवसर त्रिवेणीगंज को मिला है, इसलिए हम सभी गुरु भाई इस उत्सव को ऐतिहासिक रूप से मनाने का कार्य करेंगे. इसके लिए सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई. कार्यक्रम को बेहतर तरीके से मनाने को लेकर कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से निरंजन अग्रवाल को अध्यक्ष, राज कुमार हजारी को उपाध्यक्ष, जागेश्वर यादव को सचिव, मनोज कुमार को सह सचिव, राधाकृष्ण दास को कोषाध्यक्ष, श्याम पौद्दार को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा कार्यकरिणी समिति में सुपौल से अशोक कुमार एवं विमलेंदु कुमार, छातापुर से लाल पांडेय एवं प्रदीप कुमार, वीरपुर से काशींद्र गोठिया एवं रामदेव, राघोपुर से राघवेश बरियैत एवं निरंजन कुमार यादव को चयनित किया गया, जबकि कमेटी के मुख्य संरक्षक के रूप में गोनर प्रसाद यादव, विजेंद्र ठाकुर, गजेंद्र भारतीयता, चन्द्र मोहन ठाकुर एवं मिथिलेश कुमार झा को दायित्व दिया गया. मौके पर अशोक कुमार, रंजीत कुमार साह, संजय कुमार भगत, शिवकुमार यादव, देवनारायण यादव, देवकांत झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है