लगुनियां धार में नहाने के दौरान डूबने से किशोरी की मौत

घटना के बाद मृतका के परिजनों में मचा कोहराम

By RAJEEV KUMAR JHA | October 12, 2025 5:32 PM

– गांव के अन्य बच्चों के साथ धार में नहाने गई थी किशोरी – घटना के बाद मृतका के परिजनों में मचा कोहराम त्रिवेणीगंज. मिरजावा वार्ड 10 में रविवार दोपहर लगुनियां धार में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मिरजावा वार्ड 10 निवासी दीपक साह की पुत्री रानी कुमारी (14) रविवार दोपहर एक बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ लगुनियां धार में नहाने गई थी. नहाने के दौरान रानी गहरे पानी में चली गई. वहां से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक योगेंद्र पासी ने जब किशोरी को धार में डूबते देखा तो वह किशोरी को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दिया. उसने धार में किशोरी की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. उधर, रानी के साथ नहाने गए बच्चों ने घटना की जानकारी ग्रामीण सहित परिजनों को दी. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. काफी देर तक खोजबीन के बाद किशोरी को धार से बाहर निकाला गया, इसके बाद परिजन आनन-फानन में किशोरी को अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रानी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि रानी गांव के अन्य बच्चों के साथ भगवती मंदिर के पास लगुनिया धार में बरसात के जमे पानी में नहाने गई थी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूबने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ वहां का पुल पिछले दो वर्षों से टूटा हुआ है. बारिश के दौरान वहां गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय लगभग 15-20 बच्चे वहां नहा रहे थे. नहाते समय दो बच्चे डूबने लगे, जिनमें से एक बच्ची किसी तरह किनारे तक पहुंच गई, लेकिन रानी गहरे पानी में चली गई और लापता हो गई. उधर, अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि परिजन मृत अवस्था में ही यहां किशोरी को लेकर आए थे. सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है