औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित जमीन सर्वे के लिए पहुंची टीम, रैयतों ने सुनाई व्यथा

जमीन मालिकों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी होगी

By RAJEEV KUMAR JHA | November 25, 2025 7:21 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ मौजा के टोला गंगापुर में औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किए गए 250 एकड़ जमीन को लेकर मंगलवार को सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव आकलन (एसआईए) टीम पटना के रणधीर प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार और सीआई दशरथ मरैया द्वारा सरायगढ़ मौजा पहुंचकर सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव का आकलन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव आकलन टीम द्वारा प्रस्तावित प्रस्तावित 250 एकड़ जमीन के जमीन मालिकों से जानकारी ली गई. जिसमें जमीन मालिक संजीव कुमार यादव, तेज नारायण यादव, शिवकुमार यादव, शत्रुघन यादव, सुखराम यादव, अमरेंद्र यादव, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, महेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, विनय यादव, सत्तो यादव, आजाद कुमार, सुधीर कुमार, मो जैनुल, मो जकिर, सीताराम यादव, अशोक यादव, बुधन यादव सहित ग्रामीणों का कहना था कि उन लोगों के जमीन में पहले ही सरायगढ़ रेलवे स्टेशन, गाइड बांध, पूर्वी कोसी तटबंध, कोसी नहर सहित अन्य प्रकार के कार्य में सरकार द्वारा ले लिया गया है. अब उन लोगों के पास कम ही उपजाऊ जमीन बचा हुआ है. उसे भी औद्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है. जमीन मालिकों का कहना था की जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए ले जाने के बाद भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाएगी. जमीन मालिकों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी होगी. जमीन मालिकों ने टीम को अपने व्यथा सुनाई. सर्वेक्षण को लेकर जमीन मालिकों में काफी आक्रोश था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है