शिक्षक स्कूल में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाएं
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर दिया
निर्मली. मरौना बीडीओ रचना भारतीय ने बुधवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बेलही, मध्य विद्यालय रसुआर और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने व शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर विशेष जोर दिया. सभी शिक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक विमर्श करते हुए उन्होंने शिक्षण कार्य को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिया. बीडीओ ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और सुनिश्चित करने को कहा कि बच्चों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन मिले. इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर के भवन का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद कनीय अभियंता को कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देने और समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बनाने और विद्यार्थियों की निरंतर उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
