स्कूल संचालन के लिए शिक्षकों को दिया गया टेबलेट

यह टेबलेट प्रत्येक प्राथमिक, मध्य विद्यालय में दो-दो टैबलेट एवं उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए दो एवं तीन उपलब्ध कराया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 18, 2025 6:51 PM

प्रतापगंज. प्रखंड संसाधन केंद्र में शनिवार को प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के एचएम एवं वरीय शिक्षकों को स्कूल संचालन के लिए विभाग की ओर से एक-एक टेबलेट दिया गया. बीईओ शिल्पा कुमारी ने कहा कि ई-शिक्षा कोष साइड खुला हुआ है, जिस पर शिक्षक उपस्थिति, छात्र-छात्रा उपस्थित, एमडीएम उपस्थिति, सभी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति, चेतना सत्र का फोटो प्रतिदिन अपलोड करने, विद्यालय में विशेष आयोजन यथा गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस के फोटो अपलोड करने, शिक्षा सेवक/तालीम मरकज वाले का भी उपस्थिति दर्ज करना है. यह टेबलेट प्रत्येक प्राथमिक, मध्य विद्यालय में दो-दो टैबलेट एवं उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए दो एवं तीन उपलब्ध कराया गया है. मौके पर नरेश कुमार, गुड्डी कुमारी, नीतीश कुमार, धर्मराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है