अधर में लटका ओवरब्रिज निर्माण कार्य, कांग्रेस नेता ने जताई नाराजगी

टाउन हॉल को आम जनता के लिए शीघ्र खोलने की भी उठाई मांग

By RAJEEV KUMAR JHA | May 4, 2025 5:56 PM

– टाउन हॉल को आम जनता के लिए शीघ्र खोलने की भी उठाई मांग सुपौल. वर्षों से बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य ठप पड़ने से लोगों में गहरी नाराजगी है. कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने बसबिट्टी रोड स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुपौल में ओवरब्रिज की मांग लंबे समय से की जा रही थी और जब काफी प्रयासों के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो महज 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण होते ही ठेकेदार कंपनी ने इसे वर्षों से रोक रखा है. इसके कारण न केवल शहर का विकास प्रभावित हुआ है बल्कि आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रहमानी ने समाहरणालय से लेकर अंबेडकर चौक व आरक्षी अधीक्षक के आवास तक फैली धूल की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इससे स्थानीय नागरिकों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जो गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि निर्माण कार्य शीघ्र दोबारा शुरू कराने के लिए ठेका प्राप्त कंपनी को निर्देशित किया जाए. इसके अलावा रहमानी ने टाउन हॉल के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि टाउन हॉल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और सरकारी उपयोग भी हो रहा है, लेकिन आम जनता को अब तक इसकी सुविधा नहीं दी गई है. उन्होंने मांग की कि नगर परिषद के अधीन आने वाले टाउन हॉल को जनता के लिए खोलते हुए इसे नॉमिनल दर पर सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए आवंटित किया जाए. इस अवसर पर पप्पू वर्मा, सुनील सिंह, रामपुकार सिंह, प्रमोद यादव, सोनू आजाद, संजय पासवान, मो मुस्ताक, दिवाकर, अबू कैश, मनोज झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है