सुपौल के लाल को मिला बड़ा सम्मान, अमरनाथ यात्रा मार्ग पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्नल संदीप झा सम्मानित
कर्नल संदीप झा पिपरा प्रखंड के सखुआ गांव के रहने वाले हैं
सुपौल. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल व श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने श्रीअमरनाथजी यात्रा के दौरान पवित्र गुफा तक जाने वाले बालटाल मार्ग पर सुचारू और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए 32वीं सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) के कमांडर कर्नल संदीप झा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कर्नल संदीप झा पिपरा प्रखंड के सखुआ गांव के रहने वाले हैं. उपराज्यपाल ने बालटाल मार्ग के निर्माण व रखरखाव में बीआरटीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस यूनिट ने तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित और सहज यात्रा उपलब्ध कराने में उत्कृष्ट योगदान दिया है. श्रीअमरनाथजी तीर्थयात्रा मार्गों के निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी 32वीं सीमा सड़क कार्य बल के पास है. उनकी मेहनत की बदौलत इस वर्ष 03 जुलाई से 09 अगस्त 2025 तक आयोजित यात्रा में 4.14 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए और सुरक्षित यात्रा संपन्न की. कर्नल संदीप झा के इस सम्मान से न केवल सुपौल, बल्कि पूरे बिहार का गौरव बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
