रैली निकाल छात्रों ने मतदाताओं को किया जागरूक

रैली में छात्रों द्वारा स्लोगन डालें वोट बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं

By RAJEEV KUMAR JHA | October 11, 2025 6:39 PM

छातापुर. छातापुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ स्थित मध्य विद्यालय नरहैया के छात्रों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. एचएम मो अबूजर गफ्फारी के नेतृत्व में निकाली गई रैली में मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. रैली में छात्रों द्वारा स्लोगन डालें वोट बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, पहले मतदान तब जलपान, सारे काम छोड़ के सबसे पहले वोट दें आदि नारे लगाए जा रहे थे. एचएम ने बताया कि बीडीओ के निर्देश पर पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा क्षेत्र के सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता का यह अभियान लगातार चलता रहेगा. मौके पर अबू गुफरान, राकैया खातून आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है