अनुशासन, नियमित अध्ययन व साफ–सफाई की आदतों को जीवन में अपनाएं छात्र

आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

By RAJEEV KUMAR JHA | November 14, 2025 6:08 PM

– आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस – छात्र और शिक्षकों ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के चित्र पर अर्पित की पुष्पांजिल बलुआ बाजार. आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला में शुक्रवार को बाल दिवस मनाया गया. सुबह प्रार्थना सभा के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. शिक्षकों ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन, उनके विचार, बाल शिक्षा और अधिकारों के महत्व पर संदेश दिया. प्रभारी एचएम नरेश कुमार निराला ने चाचा नेहरू के पदचिन्हों पर चलते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वच्छता और संवेदनशील समाज निर्माण के लिए सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि बाल दिवस का असली उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उनके सपनों को उड़ान देने के अवसर सुनिश्चित करना है. कहा कि चाचा नेहरू का मानना था कि बच्चे देश की असली शक्ति और भविष्य की नींव हैं. वे चाहते थे कि हर बच्चा शिक्षित, स्वस्थ और खुशहाल वातावरण में जीवन बिताए. इसलिए बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं बल्कि बच्चों को उनके अधिकारों जैसे शिक्षा का अधिकार, सुरक्षित वातावरण, पोषण और समान अवसर के प्रति जागरूक करने का अवसर भी है. शिक्षकों ने छात्रों को अनुशासन, नियमित अध्ययन और साफ–सफाई की आदतों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच टॉफी, फल तथा उपहार वितरित किए गए. सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, स्वास्थ्य और सर्वांगीण विकास की कामना की. बाल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि बच्चों की मुस्कान में ही हमारे समाज की असली खुशी और प्रगति छिपी है. उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए. मौके पर शिक्षिका नीतू कुमारी, मोनिका कुमारी, रूपम कुमारी, सत्यम कुमार, संध्या कुमारी, जुली कुमारी, अंकित कुमार, लवली कुमारी, अभिनंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है