प्रतियोगिता में हरावत राज उमावि के छात्रों ने मारी बाजी

उन्होंने इस उपलब्धि को बच्चों की मेहनत और सामूहिक सहयोग का परिणाम बताया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 17, 2025 7:09 PM

सहरसा में आयोजित हुआ था प्रमंडलीय स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान किया प्राप्त राघोपुर. प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा में बुधवार को प्रमंडलीय स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में कोसी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिलों के चयनित विद्यालयों ने भाग लिया था और विज्ञान आधारित नाट्य प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपतगंज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके साथ ही विद्यालय की टीम ने राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया. विद्यालय की मार्गदर्शक शिक्षिका नेहा कुमारी ने बताया कि बेहद कम समय में बच्चों को तैयार किया गया. पहले जिला स्तर पर जीत हासिल की और फिर प्रमंडल स्तर पर भी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया. उन्होंने इस उपलब्धि को बच्चों की मेहनत और सामूहिक सहयोग का परिणाम बताया. कार्यक्रम के आयोजक एवं डीडीआर अमित कुमार ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया और मार्गदर्शक शिक्षिका नेहा कुमारी को भी बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है