शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ को लेकर बनी रणनीति

जल्द ही एक नया यातायात रूट प्लान तैयार कर उसे लागू करने पर सहमति बनी

By RAJEEV KUMAR JHA | August 7, 2025 7:27 PM

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में गुरुवार को एसडीएम अभिषेक कुमार एवं एसडीपीओ विभाष कुमार की अध्यक्षता में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क जाम की समस्या से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधिगण तथा अनुमंडल के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में त्रिवेणीगंज मुख्यालय अंतर्गत एनएच-327 ई पर आए दिन लगने वाले जाम की समस्या को गंभीरता से समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आई कि ठेला व ई-रिक्शा चालकों द्वारा यत्र-तत्र ठेला व ई-रिक्शा लगाने, बाजार क्षेत्र में दिन के समय लोडिंग व अनलोडिंग तथा बैंकों के सामने ई-रिक्शा और बाइक खड़ी करने जैसी समस्याओं के कारण नियमित रूप मुख्य मार्ग पर जाम लग जाता है. जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है. बैठक में उपस्थित संबंधित प्रतिनिधियों से विचार विमर्श के बाद इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. जल्द ही एक नया यातायात रूट प्लान तैयार कर उसे लागू करने पर सहमति बनी. ताकि नगरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके. प्रशासन ने सभी से सहयोग की अपील की और कहा कि व्यवस्था में सुधार के लिए जनता एवं व्यापारियों की भागीदारी आवश्यक है. बैठक में बीडीओ अभिनव भारती, सीओ प्रियंका सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल, थानाअध्यक्ष रामसेवक रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष भुवनेश्वरी शाह, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष सज्जन संत,भोला चौधरी, एसबीआई ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार, पवन कुमार, प्रियांशु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है