एसएसबी ने नेपाली शराब व मवेशी किया जब्त
सूचना पर सीमा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया
वीरपुर. एसएसबी जवानों ने विशेष जांच एवं नाका ड्यूटी के दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त किया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा चौकियों के जिम्मेवारी क्षेत्र में मवेशियों और मादक पदार्थ की तस्करी होने की संभावना है. सूचना पर सीमा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया. 8 नवंबर को सीमा चौकी राजपुरा के जवानों ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान देखा कि नेपाल से भारत सीमा में दो संदिग्ध व्यक्ति पांच मवेशी ले कर आ रहे हैं. जवानों को देखते ही दोनों व्यक्ति मवेशी को छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले. इसके बाद पांचों मवेशियों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई के बाद डगमारा थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इसके अलावा सीमा चौकी सतना के जवानों ने बिहार पुलिस के साथ विशेष नाका ड्यूटी के दौरान 37.5 लीटर नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. जब्त शराब को मद्य निषेध विभाग सिमराही को सौंप दिया गया. सीमा चौकी नरपतपट्टी ने सूचना पर विशेष नाका ड्यूटी के दौरान स्पर संख्या 1827 के समीप 1200 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. हालांकि इस दौरान तस्कर नदी के रास्ते फरार हो गया. बरामद शराब को रतनपुरा थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
