नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली

रैली में बटालियन के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान, सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

By RAJEEV KUMAR JHA | August 17, 2025 6:24 PM

वीरपुर. भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय एवं इसके समस्त बीओपी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में शनिवार को एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में रह रहे जनसमुदाय को नशे के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य एवं सामाजिक समस्याओं के प्रति सचेत करना तथा उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था. रैली में बटालियन के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान, सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. अधिकारियों ने बताया कि एसएसबी 45वीं बटालियन समय-समय पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ऐसे जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है और आगे भी जन सामान्य से जुड़े अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है