राजस्व महा अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित
राजस्व कर्मचारी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी तरीके से करें पूरा -बीडीओ
-राजस्व कर्मचारी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी तरीके से करें पूरा -बीडीओ निर्मली. राजस्व महा अभियान के अंतर्गत मरौना प्रखंड क्षेत्र के कमरैल पंचायत में रविवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रचना भारतीय ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बीडीओ रचना भारतीय ने स्पष्ट कहा कि शिविर में उपस्थित राजस्व कर्मचारी सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से पूरा करें. उन्होंने शिविर में आए भूधारकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से आगे आएं और राजस्व सुधार प्रक्रिया का लाभ उठाएं. इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय निवासियों की भूमि एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. अधिकारियों ने बताया कि इस पहल से न केवल लंबित मामलों का निपटारा होगा, बल्कि स्थानीय प्रशासन और आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय भी स्थापित होगा. शिविर में जमीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच, आवश्यक सुधार कार्य, जमाबंदी और नामांतरण की प्रक्रिया पूरी की गई. मौके पर कई भूधारक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
