एसपी ने महेश हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपित गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 18, 2025 7:27 PM

सुपौल. राघोपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत वार्ड संख्या 02 में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही घटना में संलिप्त चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्ञात हो कि 11 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने कुसुमलाल यादव के छोटे पुत्र महेश यादव को गोली मार दी थी. गंभीर रूप से जख्मी महेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर राघोपुर थाना कांड संख्या-328/25 दर्ज किया गया. जिसमें दो नामजद अभियुक्त बनाए गए थे. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की और नामजद अभियुक्त के साथ-साथ अन्य तीन आरोपितों को भी हिरासत में लिया. इस बाबत एसपी शरथ आरएस ने बताया कि राघोपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत निवासी प्रीति कुमारी, भपटियाही थाना क्षेत्र के दुबियाही निवासी पप्पू कुमार, सुखदेव यादव एवं किशनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी भूपेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में सभी गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. फिलहाल सभी को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है