इंडो-नेपाल बॉर्डर के सभी चेकपोस्टों का एसपी ने किया निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ कुनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चेकपोस्टों का जायजा लिया
कुनौली. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने शनिवार को सीमावर्ती क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ कुनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चेकपोस्टों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में कुनौली भन्सार, बॉर्डर, बथनाहा, हरिपुर, कमलपुर, बेरियाघाट, राजपुर, डगमारा सहित कई संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया गया. एसपी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हर गतिविधि पर सतर्क निगरानी रखने तथा चौकसी बरतने के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी ने कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार और डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह को सुरक्षा व्यवस्था और सीमा क्षेत्र में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा. निरीक्षण के समय एसएसबी 45वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र झा, समेत कई पुलिसकर्मी और अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
