80 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दीघिया वार्ड संख्या नौ के एक घर में छापेमारी के दौरान 80 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स बरामद किया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 12, 2025 6:06 PM

निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के दीघिया वार्ड संख्या नौ के एक घर में छापेमारी के दौरान 80 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स बरामद किया. पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर विकास कुमार दीघिया वार्ड नंबर नौ के निवासी है. पुलिस ने मौके से कोरेक्स को जब्त कर लिया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को रविवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है