245 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा
सुपौल. सदर थाना पुलिस को शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान में बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने बभनी वार्ड संख्या 04 से 245 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक एक अपाची (57.20 स्पर मार्ग) के माध्यम से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित कर मौके पर भेजा. पुलिस जब 57.20 स्पर मार्ग पर पहुंची तो देखा गया कि दो युवक एक बोरा लेकर अपाची बाइक से तेजी से गुजर रहे हैं. पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों तस्कर बाइक लेकर भागने लगे. पीछा करने पर बभनी वार्ड संख्या 04 के पास एक युवक को दबोच लिया गया, जबकि दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा. गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार, निवासी पंचगाछिया, थाना किशनपुर के रूप में की गई है. जब बोरे की तलाशी ली गई, तो उसमें 140 पॉलीथिन से 245 लीटर देसी शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब के साथ-साथ तस्करी में प्रयुक्त अपाची बाइक को भी जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपित की पहचान की जा चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार तस्कर दीपक कुमार को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
