240 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक जब्त

बरामद शराब को जब्त कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 20, 2025 6:50 PM

निर्मली. थाना क्षेत्र अंतर्गत मझारी-सीकरहट्टा बांध मार्ग पर गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 240 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक पर सवार होकर नेपाली शराब की तस्करी कर रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने रणनीति के तहत नाकेबंदी की और संदिग्ध बाइक को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक से 240 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. इसके बाद तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पूछताछ में आरोपी की पहचान मधुबनी जिले के आंधरामठ थाना क्षेत्र के महतोर गांव निवासी शंभू कुमार यादव के रूप में हुई. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बरामद शराब को जब्त कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है