24 लीटर नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
ब्त शराब और आरोपी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर एक्साइज विभाग सिमराही को सौंप दिया गया
वीरपुर. एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी सतना ने रविवार सुबह बिहार पुलिस मध्य निषेध विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा से 200 मीटर अंदर एक युवक को 24 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के समीप मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने पर एसएसबी और एक्साइज विभाग की संयुक्त गश्ती टीम गठित की गई. सुबह करीब 9:05 बजे टीम ने देखा कि एक युवक बाइक पर सामान लेकर नेपाल से भारत की ओर आ रहा था. शक होने पर जब उसे रोका गया तो पूछताछ में उसकी पहचान नीरज कुमार भवानीपुर, थाना प्रतापगंज के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके बैग से 80 बोतल (कुल 24 लीटर) नेपाली शराब बरामद हुई. इसके बाद बाइक, जब्त शराब और आरोपी को आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर एक्साइज विभाग सिमराही को सौंप दिया गया. कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह समेत जवानों और निषेध विभाग की सहायक उप निरीक्षक अंजली कुमारी सहित अन्य कर्मी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
