दो घटनाओं में छह मोबाइल व नकदी की चोरी
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
– सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या 04 में गुरुवार की सुबह अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में सनसनी फैला दी. चोरों ने छह लोगों के मोबाइल फोन और 15,570 नकद की चोरी कर ली. घटना को लेकर पीड़ितों ने वीरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. चोरी की इस वारदात में प्रभात कुमार, विनोद ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, ओम कुमार, सुनीता देवी और आयुष कुमार प्रभावित हुए हैं. सभी पीड़ितों ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 3:10 बजे अज्ञात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर धावा बोला और मोबाइल व नकदी की चोरी कर फरार हो गए. पीड़ितों ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है. फुटेज से स्पष्ट हुआ है कि चोर किस रास्ते से घर में दाखिल हुआ और कैसे निकल गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये चोर जोगबनी क्षेत्र से आकर वीरपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिससे इलाके के लोग उन्हें पहचान नहीं पाते. पीड़ितों ने पुलिस से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि चोरी की सूचना और आवेदन प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा, सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है. चोरों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
