धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जगह-जगह सजे भव्य पंडाल
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं तथा भव्य पंडालों का निर्माण कर पूजा-अर्चना की गई
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों पर आकर्षक प्रतिमाएं स्थापित की गईं तथा भव्य पंडालों का निर्माण कर पूजा-अर्चना की गई. शहर के नाग मंदिर, हटिया चौक, जरौली, हिटहरी सहित कई प्रमुख स्थलों पर भगवान श्रीकृष्ण, माता यशोदा, राधा और अन्य देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गईं. इन पंडालों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार की शाम तो विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूजा-अर्चना के दौरान किसी तरह की अप्रिय स्थिति न हो, इसके लिए निर्मली थाना पुलिस लगातार गश्त करती रही. भक्तों ने बताया कि वर्ष में एक बार आने वाला जन्माष्टमी पर्व आस्था और विश्वास का प्रतीक है. इस दिन बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना में लीन होकर उनसे मन्नत मांगते हैं. इस मौके पर क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धारण कर आकर्षक झांकी प्रस्तुत की, जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे. भक्तों ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से उनकी हर मनोकामना पूरी होती है और यही विश्वास उन्हें पूजा-अर्चना के लिए प्रेरित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
