नहीं रहे समाजसेवी शंभू बाबू, लोगों ने व्यक्त की शोक संवेदना

उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उनके निवास स्थान पर लोगों का तांता लग गया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 21, 2025 7:27 PM

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 01 निवासी समाजसेवी शंभुनाथ झा का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली. उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उनके निवास स्थान पर लोगों का तांता लग गया. जहां लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. स्व झा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. जिस कारण वे समाज में लोकप्रिय थे. परिजनों ने बताया कि वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. मुखाग्नि उनके जेयष्ट पुत्र ने दिया. उनके निधन पर राजेंद्र प्रसाद यादव, विमल कुमार यादव, प्रो हरि सिंह, रविकांत झा, हरेकांत झा, रामचंद्र यादव, जय प्रकाश चौधरी, ओमप्रकाश यादव, जागेश्वर यादव, रविंद्र यादव, जिप सदस्य परवेज नैयर, रामचंद्र पासवान, अबुल कैश आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है