कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल, रेफर
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है
सरायगढ़. एनएच-27 पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में बनैनिया पंचायत वार्ड नंबर 12 निवासी मो मंजर की 07 वर्षीय पुत्री मुस्कान खातून गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा चिकनी गांव के समीप उस समय हुआ जब मासूम मुस्कान सड़क पार कर रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्मली से सिमराही की ओर जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने मुस्कान को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई. हादसे के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरायगढ़ भपटियाही पहुंचाया. स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत को गंभीर बताते हुए उसे सदर अस्पताल, सुपौल रेफर कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. वहीं, हादसे के बाद अज्ञात कार चालक फरार हो गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन की पहचान करने का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
