स्टेशन की कुव्यवस्था देख बिफरे डीआरएम, 15 दिन में सुधार का दिया समय

स्थानीय लोगों ने डीआरएम को बताया कि स्टेशन परिसर असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 20, 2025 7:45 PM

सुपौल. समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योतिष प्रकाश मिश्रा ने बुधवार को सुपौल रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन की कुव्यवस्था और यात्री सुविधाओं की भारी कमी देखकर डीआरएम नाराज हो गए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को 15 दिनों के भीतर सभी खामियों को दूर करने का सख्त निर्देश दिया. डीआरएम जब स्टेशन परिसर स्थित सुलभ शौचालय पहुंचे तो पाया कि मोटर खराब रहने के कारण यह 15 जुलाई से बंद पड़ा है. इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि यात्रियों को शौचालय जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित रखना गंभीर लापरवाही है. निरीक्षण के दौरान यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस पर डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधन को फटकार लगाई और तत्काल साफ एवं ठंडे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों ने डीआरएम को बताया कि स्टेशन परिसर असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. चोरी और छेड़खानी की घटनाओं से यात्री असुरक्षित महसूस करते हैं. डीआरएम ने इस पर रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी को गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया. डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे अधूरे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्माण कंपनी को चेतावनी दी कि 15 दिनों के भीतर सभी कार्य पूरे किए जाएं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन संजय कुमार, सीनियर डीपीओ विवेक कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है